V.S Awasthi

Add To collaction

भारत वर्ष

भारत वर्ष
*********
भारत की ऊंची शान रहे
नवजीवन,नवउत्थान रहे
चाहे देश सभी मिट जाएं
धरती पर हिन्दुस्तान रहे

सबसे आगे बढ़ जायेगा
ये विश्व गुरु बन जायेगा
सारी दुनिया इसके पीछे
ये सबको राह दिखाएगा

हर बच्चा हिन्दुस्तानी हैं
उसकी भी अजब कहानी है
रण में ना पीठ दिखाता है
देश के हित बलिदानी है

विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर

   0
0 Comments